शादी से पहले व शादी के बाद, युवती बनी शारीरिक शोषण का शिकारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र में एक युवती का संबंध शादी के बाद भी अपने प्रेमी से बना रहा। आरोप है कि प्रेमी ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोप है कि पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़िता ने तहसील दिवस में शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।
की।
मझगवां थाने के ग्राम इटौरा गांव निवासी युवती ने तहसील दिवस में अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका संबंध अटगांव निवासी राहुल के साथ शादी के पहले से था। बताया कि बीत वर्ष 2017 में उसके परिजनों ने उसकी शादी दूसरे स्थान पर कर दी। उसकी शादी होने के बाद भी राहुल ने उसके साथ संबंध बनाये रखे। बीते एक जुलाई को राहुल ससुराल पहुंचा तथा शादी का झांसा देते हुए उसे अपने घर लिवा ले गया। जहां पर एक दिन साथ रखने के बाद मारपीट कर भगा दिया। प्रेमी के साथ जाने से पति ने भी उसे छोड़ दिया। आरोप है कि थाने में शिकायत करने के बावजदू उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़िता ने मंगलवार को तहसील दिवस पहुच कर अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।