• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बेटा प्रधान, पिता कोटेदार, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशनःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

बेटा प्रधान, पिता कोटेदार, ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशनः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के नहदौरा गांव में प्रधान के पिता के नाम पर सरकारी राशन की दुकान है। ग्रामीणों का आरोप है कि बेटे के प्रधान होने पर कोटेदार दबंगई दिखाते हुए राशन वितरण में धांधली करता है। दर्जनों ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से राशन की दुकान स्थानांतरित करने की मांग की।
राठ क्षेत्र के ग्राम नहदौरा के ग्रामीणों ने बताया कि गांव का कोटा ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र यादव के पिता जगभान सिंह यादव के नाम है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुत्र के प्रधान होने के कारण कोटेदार राशन वितरण में दबंगई दिखाता है। माह में सिर्फ एक दिन राशन का वितरण करता है। किसी भी कार्ड धारक को मानक के अनुसार राशन नहीं दिया जाता। कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए राशन की दुकान स्थानांतरित कराने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में पुष्पेन्द्र सिंह, रानी सिंह, राजेश कुमार, संजीव सिंह, लट्टू, शत्रघन पाल, पुष्पा देवी, गुड्डी आदि सहित दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in