कोतवाली में वाटर फ्रीजर का उदघाटन करने पहुंचे डीएम व एसपीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल राठ द्वारा वाटर फ्रीजर लगवाया गया। मंगलवार को जिलाधिकारी आरपी पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने उक्त वाटर फ्रीजर का उदघाटन किया। इसके साथ गोष्ठी में प्रतिबंधित पालीथीन के प्रयोग न करने की शपथ दिलाई।
राठ कोतवाली परिसर में आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी राजेन्द्र प्रताप पाण्डेय ने पालीथीन से होने वाले दुष्प्रभावों को बताते हुए कहा कि पालीथीन के दुष्प्रभावों को देखते हुए सरकार द्वारा इस पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करना होगा। जिलाधिकारी आरपी पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने कोतवाली परिसर में व्यापार मण्डल द्वारा लगाये गये प्यूरीफाइड वाटर फ्रीजर का उद्घाटन किया। इससे पूर्व अधिकारियों ने कुर्रा रोड स्थित जीजी औषधि गार्डन का उद्घाटन करते हुए ब्रक्षारोपण किया। इस अवसर पर केजी अग्रवाल, प्रमोद बजाज, गुलाब सिंह सेंगर, डा. रविन्द्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।