सम्पूर्ण समाधान दिवस में लगा शिकायतों का अंबारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ तहसील सभागार में जिला स्तरीय समाधान दिवस का आयोजन किया गया।ं जिलाधिकारी राजेंद्र प्रताप पांडे की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 261 शिकायती पत्र आये। मौके पर 6 का निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने समाधान दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लेने के आदेश दिये।
राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी राम प्रकाश राजपूत ने समाधान दिवस में दिये शिकायती पत्र में बताया कि तीन वर्ष पूर्व वह मजदूरी करने परदेश गया था। गांव स्थित उसके मकान पर भूप यादव ने कब्जा कर लिया। विरोध करने पर गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देता है। जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग उठाई। मझगवां थाने के झिन्नाबीरा गांव निवासी हरदयाल, शिवप्रसाद, सुचू अहिरवार आदि ने बताया कि गांव का अशोक पटैरिया मौरंग का अवैध खनन करता है। टोला गांव निवासी धर्मेन्द्र गुप्ता ने ग्राम समाज की जमीन पर खेल मैदान बनवाये जाने की मांग की। जलालपुर थाने के धौहल गांव निवासी गणेश कुमार पुत्र रामाश्रय ने बताया कि सरकारी रास्ते पर दबंग कई वर्षों से अवैध कब्जा किये है। अधिकारियों के आदेश पर भी अवैध कब्जा नहीं हटाया जा रहा। जिलाधिकारी ने सभी शिकायतों का गंभीरता से निस्तारण करने के आदेश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी अभिषेक यादव, नगर पालिका ईओ के के मिश्रा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी आदि मौजूद रहे।