• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में डीएम ने किया औचक निरीक्षणःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में डीएम ने किया औचक निरीक्षणः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का जिलाधिकारी आरपी पाण्डेय ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय की व्यवस्थायें परखने के साथ ही छात्राओं से बात की। निरीक्षण में सभी व्यवस्थायें चाक चौबंद पाये जाने पर संतोष जताया।
विभिन्न स्थानों पर नारी सुधार ग्रह व कन्या अवासीय विद्यालयों में होने वाली घटनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया। मंगलवार को समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी आरपी पाण्डेय ने नगर के कस्तूरबा आवासीय विद्यायल का औचक निरीक्षण किया। नीरीक्षण के दौरान उन्होंने मैस का निरीक्षण किया। अरहर की दाल, चावल व कद्दू की सब्जी बनी थी जिसकी गुणवत्ता परखी। स्कूल में छात्राओं से बात कर व्यवस्था का जायजा लिया। साफ सफाई का निरीक्षण करते हुए विद्यालय की व्यवस्था सें संतुष्ट नजर आये। विद्यालय को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिये वार्डन अलका प्रजापति की सराहना की।

Jhansidarshan.in