ट्रक चालक के खिलाफ लिखाया हत्या का मुकदमाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में बाइक से जा रहे रहे देवर भाभी को एक तेजरफ्तार ट्रक ने रौंद दिया था। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक युवक की मां ने कोतवाली में ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कराया।
राठ कसबे से करीब पांच किलोमीटर दूर हमीरपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया था। इस दुर्घटना में बाइक चला रहे देवर व उसकी चचेरी भाभी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बिवांर थाने के महेरा गांव निवासी मृतक भूपेन्द्र की मां रामदेवी पत्नी स्व. फूलसिंह ने बताया कि 3 अगस्त को उसका पुत्र भूपेन्द्र अपनी चचेरी भाभी नीलम के साथ बाइक से जा रहा था। हमीरपुर मार्ग पर किसान पेट्रोल पम्प के पास ट्रक संख्या यूपी 78 सी एन 2716 के चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही देवर भाभी सड़क पर जा गिरे। तभी ट्रक चालक ने दोनों पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया।