घर में रही रिस्तेदार बनकर, फिर किया जेवरात पर हाथ साफः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद राठ कोतवाली के करगवां गांव में रिस्तेदार बनकर घर में पन्द्रह दिन तक रूकी एक महिला ने जेवरातों पर हाथ साफ कर दिये। जानकारी होने पर जब उससे जेवरात मांगे तो वह साफ मुकर गई। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करगवां निवासी मालती देवी पत्नी महेन्द्र कुमार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि उसके सास ससुर ने रिहुंटा गांव निवासी मंगलेश का कन्यादान लिया था। बीते 10 जुलाई को मंगलेश गांव में छाड़फूंक कराने पहुंची। कहा कि शादी के बाद से वह अपने भाई भाभी से मिलने नहीं आई इस लिये कुछ दिन उनके साथ रहेगी। बताया कि पन्द्रह दिन तक उसके घर में रूकने के बाद वह अपने गांव चली गई। बीते रोज जब उसने अपने घर के जेवरात तलासी तो वह गायब मिले। उसने उक्त महिला से अपने जेवरात वापस मांगे लेकिन नहीं दिये। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।