लापरवाहीः बैंक ने गुम की किसान क्रेडिट कार्ड की फाइलः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुरज जनपद के राठ क्षेत्र निवासी एक युवक द्वारा किसान क्रेडिअ कार्ड के लिये कसबे की पीएनवी बैंक शाखा में फाइल डाली। काफी चक्कर लगाने के बावजूद उसका केसीसी नहीं बना। बाद में पता चला कि उसकी फाइल ही खो गई है। पीड़ित युवक ने बैंक अधिकारियों को पत्र भेजते हुए मामले की शिकायत की।
राठ क्षेत्र के कसबा खेड़ा गांव निवासी चंद्रप्रकाश वर्मा ने बताया कि उसने अपने चाचा व दादी के नाम पर किसान क्रेडिट कार्ड जारी कराने के लिये नगर की पंजाब नेशनल बैंक शाखा में फाइल डाली थी। सभी कागजात जमा करने के बाद बैंक से पहुंचे फील्ड आफीसर ने खेतों का सर्वे करने के साथ ही उसके चाचा व दादी से जानकारी हासिल की। जिसके बाद उसे एक माह बाद बैंक आने की बात कहकर चला गया। करीब एक माह बाद जब वह बैंक पहुंचा तब पता चला कि फील्ड आफिसर काम छोड़ कर जा चुका है। बैंक मैनेजर ने फील्ड आफिसर न होने की बात कहते हुए उसे टरका दिया। कई चक्कर काटने के बाद उसे बताया कि उसकी फाइल कहीं खो गई है। पीड़ित युवक ने पंजाब नेशनल बैंक के प्रधान कार्यालय में पत्र भेज कर मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। जब इस संबंध में शाखा प्रबंधक को फोन कर उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने फोन पर जानकारी देने से साफ इंकार कर दिया।