• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दवा लेने गई महिला को बोलेरो सवारों ने किया अगवाःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

दवा लेने गई महिला को बोलेरो सवारों ने किया अगवाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने गई एक महिला को आधा दर्जन कार सवार लोगों ने अगवा कर लिया। खोजबीन के बावजूद कहीं भी पता न चलने पर पीड़ित पति ने कोतवाली की शरण ली। सुनवाई न होन पर उच्चाधिकारियों को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई।
राठ कसबे के मुहाल पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजते हुए बताया कि बीते बुधवार को उसकी पत्नी बजरिया स्थित मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने गई थी। काफी समय तक वापस न आने पर उसने हर संभावित जगह पर तलास की किन्तु कोई पता नहीं चला। शाम को एक व्यक्ति ने बताया कि करीबा आधा दर्जन लोगों ने बजरिया चौराहे से उसकी पत्नी का अपहरण कर लिया तथा बोलेरो गाड़ी में डाल कर अपने साथ ले गये। बताया कि जिस समय पत्नी का अपहरण हुआ वह करीब चालीस हजार के जेवरात व बीस हजार रूपये नगद लिये थी। आसंका जताई कि अपना मकसद पूरा होने पर अपहर्ता उसकी पत्नी की या तो हत्या कर देंगे अथवा उसे कहीं बेंच देंगे। पीड़ित ने शिकायती पत्र में पत्नी का पता लगाये जाने की गुहार लगाई।

Jhansidarshan.in