राशन वितरण को लेकर कोटेदार व प्रधान प्रतिनिधि आपस में भिड़ेः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र के पहसड़ी गढ़ी गांव में राशन वितरण को लेकर कोटेदार व प्रधान के बीच विवाद हो गया। कोटेदार का आरोप है कि प्रधान पति ने उसके घर में घुस कर पीट दिया। वहीं प्रधान ने कोटेदार पर दो लोगों से घर में घुसकर मारपीट कराने का आरोप लगाया।
राठ कोतवाली के पहाड़ी गढ़ी गांव निवासी हजारीलाल पुत्र दल्ला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि गांव में उसकी सरकारी राशन की दुकान है। रविवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने घर से राशन बांट रहा था। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि देवेन्द्र राजपूत वहां पहुंचा तथा अपने चहेते व्यक्ति को राशन देने का दबाव बनाया। दलित राधाचरण पुत्र तिजवा का कार्ड निरस्त होने की बात कहते हुए उसे राशन देने से मना किया। कोटेदार ने आदेश न होने की बात कहते हुए राशन देने से इंकार किया तो प्रधान आक्रोशित हो उठा। आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान ने उसके घर में घुस गालीगलौच करते हुए मारपीट कर दी। वहीं ग्राम प्रधान जयन्ती पत्नी देवेन्द्र सिंह ने कोटेदार की शह पर दो लोगों द्वारा घर में घुस कर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए सीओ अभिषेक यादव को शिकायती पत्र सौंपा। इंस्पेक्टर केएन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।