दबंगई, वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंगः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में वांछित को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पुलिस टीम ने किसी तरह घेराबंदी करते हुए दो युवकां को दबोच लिया जबकि वांछित मौके से भागने में सफल रहा। पकडे़ गये युवकों के पास से अवैध तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद हुई।
खरेला थाने के बल्लांय गांव निवासी प्रदीप पुत्र उदयभान चोरी, लूट आदि मामलों में वांछित चल रहा है। कोतवाली प्रभारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि उक्त व्यक्ति पर विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे पंजीक्रत हैं। सूचना मिली कि उक्त अपराधी किसी वारदात की फिराक में कोतवाली क्षेत्र के कैंथा गांव में मौजूद है। सूचना मिलते ही सीओ अभिषेक यादव के निर्देशन में भारी पुलिस फोर्स ने छापेमारी की। मौके से आरोपी भाग निकला किन्तु उसके दो साथियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिये। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। कोतवाली प्रभारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि पकड़े गये युवकों ने अपना नाम कैंथी गांव निवासी रिंकू व बदनपुरा गांव निवासी भूपेन्द्र बताया। जिनके पास से एक अवैध तमंचा, चार कारतूस व बाइक बरामद की।