आधा दर्जन ने युवक को मारपीट कर तोड़ी पसलियांः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में पारिवारिक विवाद के चलते आधा दर्जन लोगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिये सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय हमीरपुर रेफर कर दिया गया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के टोला, औंता गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र राकेश ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार को वह अपने पिता राकेश व सरीला निवासी मामा राजेश कुमार के साथ राठ आया था। जहां से वापस बाइक द्वारा तीनों लोग गांव के लिये निकले। जलालपुर मार्ग पर सरसई गांव के पास करीब आधा दर्जन लोगों ने उसका रास्ता रोक कर गालीगलौच की। विरोध मरने पर लाठी डण्डों से मारपीट कर घायल कर दिया। इस मारपीट में उसकी पसलियों में चोटें आईं। मारपीट कर घायल करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग खडे हुए। राहगीरों की मदद से घायल युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय हमीरपुर रेफर कर दिया।