खेतों की रखवाली कर रहे अधिवक्ता को बाइक सवारों ने लूटाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में खेत की रखवाली कर रहे अधिवक्ता के साथ तमंचे की नोक पर बाइक सवार युवकों ने लूटपाट की। विरोध करने पर तमंचे की बटों से पीट कर लहुलुहान कर दिया। पीड़ित अधिवक्ता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कसबे के गुलाबनगर मुहाल निवासी अधिवक्ता जमुनादीन लोधी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि मल्हौंवा रोड पर उसके खेत हैं। जिसमें खड़ी उर्द की फसल की रखवाली करने के लिये वह शनिवार की देर शाम अपने खेतों पर था। तभी वहां पर बाइक सवार तीन युवक रूके तथा उससे गोहानी का रास्ता पूंछा। अभी वह रास्ता बता ही रहा था कि तभी एक युवक ने उसके सीने पर तमंचा सटा कर जान शोर करने पर जान से मारने की धमकी दी। एक युवक बाइक पर बैठा रहा जबकि तीसरे ने उसकी जेब में पड़े दो हजार रूपये व मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर तमंचे की बट से उसके सिर पर जोरदार प्रहार किया। जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं खेत में गिर गया। आरोपी लूटपाट कर बाइक से भाग निकले। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। अधिवक्ता का कहना है कि उसके साथ लूट की घटना हुई है जबकि पुलिस ने मामूली मारपीट की धारा में मुकदमा पंजीक्रत कर लिया।