कस्तूरबा विद्यालय में हुआ ब्रक्षारोपण, छात्राओं को दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेशः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यायल में ब्रक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एबीएसए मनोज लाक्षाकार ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्कूल में विभिन्न प्रकार के फल एवं छायादान पौधों का रोपण किया गया।
गोष्ठी में खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज लाक्षाकार ने कहा कि अमने अपनी आवश्यकता पूर्ति के लिये ब्रक्षों की कटान की किन्तु उन्हें लगाने पर ध्यान नहीं दिया। ब्रक्षों की कटान से पर्यावरण संतुलन बिगड़ गया है। एैसे में अधिक से अधिक ब्रक्ष लगाकर धरती को फिर से हरा भरा बनाना होगा। विद्यालय की वार्डन अलका प्रजापति ने कहा कि यदि अभी भी ब्रक्षारोपण पर ध्यान नहीं दिया गया तो आगे चलकर हमारा जीवन खतरे में पड़ जायेगा। छात्राओं को संकल्प दिलाया कि अपने जन्म दिन सहित विशेष पर्वों पर कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, ईओ केके मिश्रा सहित समस्त स्टाफ ने भी ब्रक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।