पेट्रोल पंप पर सो रहे कर्मचारी को सांप ने डंसा, हुई मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित एक पेट्रोल पंप के कर्मचारी को सांप ने डस लिया। उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार न होने पर मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
राठ कोतवाली के ग्राम मसगवां निवासी शिवचरन 35 वर्ष पुत्र भोला राठ उरई मार्ग पर स्थित एस्सार पंप पर नौकरी करता था। रविवार भोर करीब 1.30 बजे वह पंप पर ही सोया हुआ था तभी एक सांप ने उसे काट लिया। शोर मचाने पर सहकर्मियों ने परिजनों को सूचना देते हुए उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने मेडिकल कालेज झांसी के लिये रेफर कर दिया। झांसी ले जाते वक्त रास्ते में पनवाड़ी के पास उसकी मौत हो गई। युवक की मौत पर उसकी पत्नी पुष्पा, पुत्री मोहनी 10 वर्ष, अंकिता 4 वर्ष तथा मासूम पुत्र कन्हईया 1 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।