• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मिलावटखोरी के खिलाफ शुरू हुई कार्यवाही, खाद्य अधिकारी ने मिठाई की दुकान पर मारा छापाःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

मिलावटखोरी के खिलाफ शुरू हुई कार्यवाही, खाद्य अधिकारी ने मिठाई की दुकान पर मारा छापाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में त्योहार पर मिलावटखोरी का बाजार गर्म हैं जिसे देखते हुए खाद्य अधिकारी ने नगर में संचालित एक मिठाई की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने खोये से निर्मित मिठाई के सेंपल भरते हुए मिलावटी खाद्य पदार्थ न बेचने की हिदायत दी।
रक्षा बंधन के त्योहार को देखते हुए नगर में मिलावट का बाजार गर्म है। दुकानों में विभिन्न प्रकार के मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचे जा रहे हैं। मिलावट खोरी पर विराम लगाने के लिये शनिवार को खाद्य अधिकारी आरके निरंजन ने मामा स्वीट्स पर छापेमारी की। जहां खोये से बनी बर्फी का सेंपल लिया। बताया कि रक्षा बंधन के त्योहार पर मिलावटी मिठाई पर रोक लगाने के लिये यह छापेमारी की गई। चेतावनी दी कि किसी को भी मिलावटी खाद्य सामग्री नहीं बेचने दी जायेगी। यदि कोई दुकानदार मिलावटी सामग्री बेचता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। वहीं नगर में चर्चा है कि एक अधिकारी के यहां पर दुकान से वर्फी भेजी गई थी। जिसे खाने के बाद कुछ लोग बीमार हो गये। जिसके बाद खाद्य विभाग के अधिकारियों ने उक्त दुकान पर छापेमारी की।

Jhansidarshan.in