• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

जड़ींबूटीं बांट कर मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवसःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

जड़ींबूटीं बांट कर मनाया आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवसः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में आचार्य बालकृष्ण का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। रामलीला मैदान में निशुल्क जड़ी बूटी वितरित कर योग व आयुर्वेद की जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने लोगों को जड़ी बूटियां का महत्व बताया।
राठ कसबे में आचार्य बालकृष्ण के जन्म दिवस को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कसबे के रामलीला मैदान में जड़ी बूटी वितरण शिविर का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने लोगों को गिलोय, तुलसी, एलोवेरा, नीम, आंवला, बहेड़ा आदि जड़ी बूटियों की पहचान के साथ ही उनके गुणधर्म बताये। डा. रामरतन गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्यति है। जिसमें जड़ी बूटियों की सहायता से असाध्य रोगों का भी सफलता पूर्वक पूर्ण निदान किया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व प्रवक्ता बीएनवी इंटर कालेज अरूण तिवारी ने कहा कि औषधीय पौधों का ज्ञान होने के साथ ही हमें इन्हें अपने घरों के गमलों में लगाना चाहिए। पूर्व प्रवक्ता बीएनवी इंटर कालेज गुलाब सिंह सेंगर ने कहा कि हमारे ऋषि मुनियों ने जड़ी बूटियों का ज्ञान सहेज कर हम लोगों को विरासत में दिया है। इस के बाद कसबे के जीआरवी इंटर कालेज में औषधीय पौधों का रोपण कर उनके बारे में छात्र छात्राओं को बताया गया। इस अवसर पर सुरेश सोनी, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी लींगा, शिवप्रकाश गुप्ता, हरिमोहन चंसौरिया, के.जी. अग्रवाल, डा. हरिओम नगायच, हरिचरन फौजी, कमलेश, शिवराम सोनी, दुलीचंद्र नामदेव आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in