• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अन्ना मवेशियों से निजात न मिलने पर किसान करेंगे रोड जामःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

अन्ना मवेशियों से निजात न मिलने पर किसान करेंगे रोड जामः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में किसान अन्ना मवेशियां से परेशान चल रहा है। पलक झपकते ही यह मवेशी फसलों को चट कर जाते हैं। दर्जनों गांवों के किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। चेतावनी दी कि यदि समस्या का दो माह में समाधान नहीं हुआ तो आमरण अनशन के साथ रोड जाम किये जायेंगे।
स्वामी ब्रम्हानन्द स्वाभिमान सेवा संस्थान के अध्यक्ष हरीचरन फौजी के नेतृत्व में करीब एक सैकड़ा किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा को सौंपा। जिसमें बताया कि बुंदेलखण्ड का किसान प्राक्रतिक आपदा से अपनी फसलों को बर्बाद होते देख रहा है। जिस पर अन्ना पशु किसानों की फसल को भारी छति पहुंचा रहे हैं। अन्ना पशु किसानों की फसल बर्बाद करने के साथ ही मार्ग दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। हरचरन फौजी ने बताया कि स्वामी ब्रम्हानन्द स्वाभिमान सेवा संस्थान ने इस समस्या के समाधान हेतु विगत वर्ष आंदोलन किया था। किन्तु फिर भी शासन प्रशासन ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। बताया कि अन्ना मवेशी पलक झपकते ही फसलों को चौपट कर जाते हैं। मुख्यमंत्री को सबोधित ज्ञापन में किसानों ने उक्त समस्या के समाधान की मांग उठाई। साथ ही चेतावनी दी कि यदि दो माह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हरीचरन फौजी तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ जायेंगे। साथ ही क्षेत्र के किसान सभी मुख्य मार्ग जाम कर देंगे।

Jhansidarshan.in