• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूकःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

पौधारोपण कर पर्यावरण के प्रति किया जागरूकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद, राठ क्षेत्र के झिन्ना बीरा गांव स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज लाक्षाकार की अध्यक्षता में आयोजित ब्रक्षारोपण कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के उपयोगी पौधों का रोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
ब्रक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज लाक्षाकार ने कहा कि ब्रक्षों से हमें जीवनदायनी आक्सीजन प्राप्त होती है। किन्तु हमने अपने निजी स्वार्थों के लिये ब्रक्षों की अधाधुंध कटान की। अपनी जरूरतें पूरीं करने के लिये जंगल के जगल साफ कर दिये किन्तु ब्रक्षों को लगाने पर ध्यान दिया। जिस वजह से पर्यावरण संतुलन डगमगाने लगा। पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये अधिक से अधिक ब्रक्ष लगाने के लिये प्रेरित किया। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित शिक्षकों ने विभिन्न प्रकार के फल एवं छायादार ब्रक्षों का रोपण किया। इस अवसर पर प्राधानाध्यापक ब्रजेश यादव, धीरज, जगत राजपूत, अनामिका आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in