देवर और भाभी हुई दर्दनाक मौत,दुखद घटना-जाने कैसे रि. – नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में एक तेजरफ्तार ट्रक ने बाइक सवार देवर भाभी को जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया। जिला जालौन के डकोर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बड़ी बंधौली निवासी 21 वर्षीय भूपेन्द्र पुत्र फूलसिंह अपनी चचेरी भाभी 23 वर्षीय नीलम पत्नी नंदकिशोर को उसके मायके छोड़ने के लिये बाइक से जा रहा था। नीलम के मायके बिहूनी कला जाते वक्त मुस्करा मार्ग पर नगर से करीब पांच किलोमीटर दूर कुसमा खेड़ा मंदिर के समीप एक ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस सरकारी अस्पताल ले गई जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका नीलम के पिता भानप्रताप निषाद निवासी बिहूनी खुर्द थाना मुस्करा ने बताया कि पुत्री नीलम काफी समय से मायके नहीं आई थी। उसने ससुरालियों से उसे मायके भेजने को कहा था। जिस पर उसका चचेरा देवर भूपेन्द्र बाइक से उसे लेकर गांव आ रहा था ।