शिविर में दिया स्वच्छता का संदेश, छात्र छात्राओं को किया जागरूकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के कछवाकला गांव में स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत १०० घंटे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षुता शिविर का आयोजन किया गया। कन्या प्राथमिक विद्यालय व प्राथमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।
शिविर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन कुमार ने कहा कि खुले में शौच जाने से अनेक प्रकार की बीमारियां फैलतीं हैं। इस लिये सदैव शौचालय का ही प्रयोग करें। जिनके घरों में शौचालय नहीं हैं वहां पर सरकार शौचालय निर्माण के लिये मदद देती है। इस अवसर पर अस्वच्छता के प्रति तथा खुले में शौंच न जाने एवं मर्यादा भवन का स्वयं एवं परिवार के सभी सदस्यों द्वारा प्रयोग करने हेतु बच्चों को लघु फ़िल्म दिखाई एवं प्रेरित किया गया। कार्यक्र में प्रधानाचार्य रामजीवन, सिद्धगोपाल राजपूत, जमुनाप्रसाद, रीना देवी सहायक अध्यापिका सहित आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं रसोईया उपस्थित रहे।