पूर्व सांसद ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण के लिये किया जागरूकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में पर्यावरण संरक्षण हेतु ब्रक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गयां। इसी क्रम में कसबे के सागर दर्शन पार्क में बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने बृक्षारोपण किया। पालिका कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन कर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया गया।
सागर दर्शन पार्क में आयोजित ब्रक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया ने कहा कि हमने पेड़ों को काट कर अपनी जरूरतें पूरीं कर लीं किन्तु उन्हें लगाने का ध्यान नहीं दिया। जिस वजह से पर्यावरण संतुलन डगमगाने लगा। प्रक्रति के साथ खिलवाड़ करने से हमें प्राक्रतिक प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि ब्रक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता लाने की आवश्यकता है। ईओ के.के. मिश्रा, के.जी. अग्रवाल, अनूप बुधौलिया, विजय कुमार, हरिशरण चंसौरिया, नारोत्तम शुक्ला, उपेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र यादव, मनीष सोनी आदि मौजूद रहे।