सीने पर रिवाल्वर लगा शिक्षक को धमकायाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ में कोचिंग पढ़ा रहे शिक्षक से रास्ते में वाहन खड़े करने को लेकर एक व्यक्ति का विवाद हो गया। आरोप है कि शिक्षक के सीने पर तमंचा सटा कर धमकी दीं। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीक्रत कर कार्यवाही की मांग की।
राठ कसबे के नई बस्ती चरखारी रोड निवासी वीरेन्द्र कुमार पुत्र श्यामसिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह कोचिंग पढ़ा कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरूवार सुबह अपनी कोचिंग में पढ़ा रहा था। उसी समय एक व्यक्ति वहां से चारपहिया वाहन में निकला। दरवाजे पर रूक कर गालीगलौच करते हुए रास्तें साइकिलें खड़ी करने का विरोध किया। बताया कि जब उसने कहा कि कोचिंग के बच्चों की साइकिलें साईड में खड़ीं हैं तथा रास्ता पूरी खुली पड़ी है तो वह भड़क गया। आरोप लगाया कि उक्त व्यक्ति ने गाड़ी में रखी रिवाल्वर निकाल उसके सीने में अड़ा दी। खुद को पुलिस में होने का रौब दिखाया। देख लेने की धमकी देते हुए वहां से चला गया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।