प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, फिर प्रेमी प्रेमिका का हुआ यह हालः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में अपनी प्रेमिका से मिलने गये प्रेमी को लोगों ने पकड़ कर घर में ही बंधक बना लिया। दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक चली वार्ता के बाद परिजन शादी के लिये तैयार हो गये। जिसके बाद मां श्यामला देवी मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई। युवक अपनी पत्नी को लिवा कर रिस्तेदारी में चला गया।
राठ कसबे के शांतिनगर मुहल्ला निवासी रेनू का प्रेम प्रसंग करमेर गांव निवासी रोहित से चल रहा था। बीती रात रोहित रेणू से मिलने उसके घर पहुंचा। घर पर रेणू व उसका भाई अकेला ही था। अभी दोनों प्रेमी युगल प्रेमालाप में व्यस्त थे तभी भाई को घर में किसी के होने की आहट मिली। जिस पर भाई ने शोर मचाते हुए कमरे की कुंदी बंद कर युवक को बंधक बना लिया। शोर सुनकर दरवाजे पर मुहालवासियों की भारी भीड़ लग गई। दोनों पक्षों से परिजन व रिस्तेदार मौके पर पहुंचे जहां समझौते की बात होती रही। काफी सोच विचार के बाद प्रेमी प्रेमिका की मां श्यामला देवी मंदिर से शादी करा दी गई।