शार्ट सर्किट से लगी पशुबाडे़ में आग, दो भैंसें जलींः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के मझगवां थाना क्षेत्र में नलकूप के ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी ने पशुबाडे़ में आग लगा दी। आग से बाड़े में बंधीं दो भैंसों की जलकर मौत हो गई जबकि दो पडियां गंभीर रूप से झुलस गईं। जानवरों को जलते देख बचाने पहुचां किसान भी आग से झुलस गया। आग से किसान को लाखों की छति हुई।
मझगवां थाना क्षेत्र के अटगांव निवासी इंद्रपाल पुत्र भगत सिंह ने बताया कि उसके खेत में स्थित नलकूप में विद्युत आपूर्ति के लिये ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। बुधवार तड़के करीब तीन बजे ट्रासफार्मर से निकली चिंगारी ने पास में बने पशु बाड़े में आग लगा दी। वह अपने परिवार सहित नलकूप पर बनी कोठी में सो रहा था। आग से जल रहे जानवरों का शोर सुनकर उसकी नींद टूटी तथा वह जानवरों को बचाने के लिये बाड़े में घुस गया। धू धू कर जल रहे दो भैंस के बच्चों को किसी तरह बाडे़ से बाहर निकाला जिसमें वह खुद आग से झुलस गया। जबकि बाड़े में बंधीं दो गभर्वती भैंसों की जलकर मौत हो गई। बताया कि आग से काफी मात्रा में भूषा सहित अन्य सामान भी जल गया। सूचना पर काफी देर से पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। राजस्व विभाग के लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर किसान को हुई छति का आंकलन किया।