युवा किसान ने लगाई फांसी, मौके पर हुई दर्दनाक मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के जरिया थाना क्षेत्र में एक युवा किसान अपने घर में फांसी पर झूल गया। जानकारी होने पर परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।
जरिया थाने के करौंदी गांव निवासी 35 वर्षीय हरगोविंद पुत्र भागवली अपनी पत्नी फूला रानी के साथ गांव में रह कर खेती किसानी किया करता था। उसके पिता भागवली अपनी पुत्री व नाती के साथ राठ में रहता है। मंगलवार की रात अज्ञात कारणों के चलते हरगोविंद ने अपने घर में साड़ी का फंदा बनाया तथा फांसी पर झूल गया। जानकारी होने पर पड़ोसियों के सहयोग से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक खेती किसानी के साथ ही तालाब में मछली पालन किया करता था। युवक की मौत से उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया।