विवाहिता ने किया अग्नि स्नान, उपचार को ले जाते वक्त मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में ग्रह कलह से तंग आकर एक महिला ने आग लगा ली। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां से सैफई रेफर कर दिया गया। सैफई ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई। मृतका के पिता ने ससुरालियों पर जला कर मार डालने का आरोप लगाया।
राठ कोतवाली क्षेत्र के औंता गांव निवासी लखन का उसकी पत्नी सुखवती 28 वर्ष से विवाद हो गया। विवाद से आक्रोशित सुखवती ने अपने शरीर पर मिट्टी का तेल डालते हुए आग लगा ली। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने आग बुझा कर उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज सैफई के लिये रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि सैफई ले जाते वक्त रास्ते में विवाहिता ने दम तोड़ दिया। मृतका के पिता दलसिंह निवासी धनौरी ने अपने दामाद लखन कुशवाहा पर पुत्री की हत्या का आरोप लगाया।