फोन पर कर रहा था अश्लील बातें, मना करने पर धमकायाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में एक युवक द्वारा फोन पर किशोरी के साथ अश्लील बातें कीं गईं। पिता द्वारा उल्हाना देने पर आरोपी ने उसके साथ गालीगलौच करते हुए धमकाया। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कोवताली क्षेत्र के कुर्रा गांव निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि गांव का ही एक युवक उसकी पुत्री से फोन पर अश्लील बातें करता था। रविवार सुबह जब युवक का फोन आया तो उसने पुत्री के पास खडे़ होकर उसकी बातें सुन लीं। जब उलाहना देने आरोपी के घर गया तो उसने उल्टा शिकायत करने पर देख लेने की धमकी दी। पीड़ित पिता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।