जेब से रूपये निकाल कर भाग रहे जेबकतरे को पुलिस ने दबोचाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ डिपो की बस में सफर करने के लिये बैठे एक जेबकतरे ने यात्री की जेब साफ कर दी। यात्री द्वारा शोर मचाने पर लोगों ने जेब कतरे को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
थाना मुस्करा के बिहूनी गांव निवासी महेश्वरी पुत्र गंगादीन राजपूत कोतवाली के लींगा गांव स्थित अपनी रिस्तेदारी में गया था। रविवार को अपने गांव जाने के लिये रोडवेज डिपो के अंदर खड़ी बस में बैठा। तभी एक युवक उसके पास आकर खड़ा हो गया। जिसने बड़ी ही सफाई से उसकी जेब में पडे़ एक हजार रूपये, आधार कार्ड, बैंक पास बुक, पहचान पत्र तथा फोटो पार कर दी। शक होने पर उसने शोर मचाया। जिस पर लोगों ने आरोपी को दबोच लिया जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को अपने साथ कोतवाली ले गई। पूंछतांछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अजय निवासी छतरपुर मध्यप्रदेश बताया।