बेवा से छेड़खानी, पुत्री को बुरी नियत से दबोचाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में चारा काट कर वापस लौट रही बेवा महिला के साथ कुछ लोगों ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसकी पुत्री को बुरी नियत से दबोच लिया। चीखपुकार सुनकर लोगों के ललकारने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गये। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कोतवाली के गांव निवासी वेवा ने बताया कि रविवार सुबह वह खेत से चारा लेकर अपनी नाबालिग पुत्री के साथ वापस घर जा रही थी। रास्ते में गांव के ही चार दबंग मिले। उसे रास्ते में रोक कर उसके साथ छेड़खानी की। उसके साथ मौजूद नाबालिग पुत्री ने जब विरोध किया तो आरोपी उसे जबरन उठा कर खेतों में ले जाने लगे। मदद के लिये शोर मचाने पर पहुंचे मुहल्ले के लोगों ने आरोपियों को ललकारा। जिस पर आरोपी किशोरी के साथ मारपीट कर भाग खडे़ हुए। पीड़िता ने बताया कि बीते तीन रोज पूर्व गांव के ही एक युवक से उसका मामूली विवाद हो गया था। जिससे रंजिश मान रहे उक्त युवक ने अपने साथियों से मिलकर उसकी अस्मत पर हाथ डालने का प्रयास किया। कोतवाली के एसआई भोजराज अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिली है। महिला कांस्टेबल के समक्ष मां बेटी के बयान दर्ज कराये जा रहे हैं।