• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रोडवेज के सामने डग्गामार वाहनों की भरमार, कर्मचारियों ने जताया एतराजःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

रोडवेज के सामने डग्गामार वाहनों की भरमार, कर्मचारियों ने जताया एतराजः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ डिपो के सामने डग्गामार वाहनों के जमावड़े से डिपो की आय प्रभावित हो रही है। रोडवेज के कर्मचारियों ने अधिकारियों को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि यदि डग्गामार वाहन रोडवेज के सामने से नहीं हटवाये जाते तो कर्मचारी आंदोलन को मजबूर होंगे।
राठ कोतवाली के ठीक सामने दर्जनों डग्गामार वाहन खडे़ रहते हैं। इन वाहनों के संचालक रोडवेज के सामने से सवारियां बिठा कर ले जाते हैं। विरोध करने पर कई बार इन वाहन चालकों से रोडवेज के चालक परिचालकों की झड़प हो चुकी है। रोडवेज के सामने प्राइवेट वाहनों की धमाचौकड़ी से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि यह वाहन चालक डिपो गेट से यात्रियों को जबरन अपने वाहनों में बिठा लेते हैं। जिससे डिपो की आय को भारी क्षति हो रही है। सवारियां बैठाने के लिये मजबूरी में डिपो चालकों को बस सड़क पर खड़ी करनी पड़ती है। जिससे दिन में कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। बताया कि इन वाहनों को रोडवेज से नियमानुसार तीन सौ मीटर दूर रखने के लिये अधिकारियों से मांग की गई। यदि मांग न मानी गई तो एक सप्ताह बाद कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे।

Jhansidarshan.in