मां श्यामला देवी मंदिर में उमड़ा आस्था का शैलाबः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में स्थित मां श्यामला देवी मंदिर में विशाल मेले का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर पान, बतासा, नारियल आदि से माता रानी की विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर लगे विशाल मेले में महिलाओं, बच्चों, युवाओं आदि ने जमकर खरीददारी भी की। हमीरपुर जनपद एवं अन्य जनपदों के लाखों लोगों की अगाध आस्था व विश्वास का केन्द्र माता श्यामला देवी का मंदिर नगर से करीब 6 किलोमीटर दूर बड़ा मौजा में स्थित है। जहां पर अषाढ़ मास की पूर्णिमा पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है। यह मेला न सिर्फ एैतिहासिक है बल्कि अपने अंदर अनोखी कहानियां समेटे हुए है। बताया जाता है कि आज से करीब पांच सौ वर्ष पूर्व इस मंदिर का निर्माण कराया गया था। मंदिर समिति के प्रबंधक अनूप बुधौलिया के पूर्वजों द्वारा स्थापित कराये गये इस मंदिर में प्रत्येक वर्ष गुरू पूर्णिमा के दिन मेला लगता है। बताते हैं कि पहले इस स्थान पर लगने वाले मेले को जीजा साली का मेला कहा जाता था। यहां पर अषाढ़ मास की पूर्णिमा को पंचों द्वारा घरेलू विवादों का निबटारा किया जाता था। माना जाता है कि मां श्यामला देवी का आशिर्वाद लेने से वैवाहिक जीवन सुखमय व्यतीत होता है। धीरे धीरे इस मेले का स्वरूप बदलता गया तथा अब यह आधुनिक रूप लेता जा रहा है। अषाढ़ मास की पूर्णिमा शुक्रवार को इस मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। लोगों ने माता रानी के मंदिर में पान, बतासा, लौंग, नारियल एवं मिष्ठान अर्पित कर सुख सौभाग्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक मनीषा अनुरागी, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया, नरोत्तम शुक्ला, उपेन्द्र द्विवेदी, गिरीश बुधौलिया, कृष्ण कुमार गुप्ता बंटी, प्रमोद मिश्रा, दिनेश मिश्रा, नीरज सहित हजारें लोग मौजूद रहे।