गरौठा झाँसी
सीओ गरौठा अभय नारायण राय न्याय दिलाने के साथ ही करते हैं गरीबों की मदद
ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार
आज हम एक ऐसे अधिकारी के बारे में बताने जा रहे है जो हर इंसान को न्याय दिलाने के साथ गरीबों की मदद भी करते हैं और मदद करने में कभी पीछे नहीं हटते है सीओ गरौठा अभयनारायन राय की जो कि हर इंसान को न्याय दिलाते है वही वह करते है गरीबो की मदद यह जानकारी है कि एक स्टूडेंट पढ़ाई करना चाहती थी जो बेहद गरीब थी तो वह पढ़ाई की मदद माँगने गरौठा सीओ अभयनारायन राय के ऑफिस में पहुंची और उसने अपने एडमिशन कराने के लिए कहा उसने कहा कि सर मैं एक बेहद गरीब लड़की हूं और हमें एडमिशन कराना है इसके लिए मेरे पास बिलकुल भी पैसे नहीं हैं उसकी बात सुनकर अभयनारायन राय ने फ़ोन करके उसका एडमिसन मोतीबाई कॉलेज गरौठा में बी ए मे करा दिया औऱ उसकी मदद का जिम्मा उठाया जिससे जाहिर होता है आज भी पुलिस विभाग में अच्छे अधिकारी भी मौजूद हैं
रिपोर्ट मुबीन खान गरोठा