• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

गुरू के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा – श्रीनिवास बुधौलियाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

गुरू के बिना मनुष्य का जीवन अधूरा- श्रीनिवास बुधौलियाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर हवन पूजन का आयोजन किया गया। रामलीला मैदान में हवन पूजन के बाद एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें वक्ताओं ने गुरू की महिला का वर्णन करते हुए गुरू की कृपा का वखान किया। राठ कसबे के रामलीला मैदान में आयोजित हवन पूजन में दर्जनों लोगों ने पहुंच कर यज्ञाहुति दी। जिसके पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि गुरु भगवान से भी बढ़कर है। गुरू की क्रपा के बगैर भगवान की क्रपा असंभव है। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पाय बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताए अर्थात गुरु भगवान से भी मिला देते है। इस अवसर पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष शिवराम सोनी, किसान पंचायत के कौशल किशोर मुखिया, ब्रजभूषण सोनी दाऊ, नगर विकास मंच के डॉ हरिओम नगायच, व्यापार मंडल के के.जी. अग्रवाल, जुगल किशोर, चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, मूलचंद सैनी, दुलीचंद नामदेव, बॉबी गुप्ता, दीपक, गोली प्रसाद, रमेश सोनी, रोहिणी राजपूत, शशि गुप्ता, माया, आरती सोनी, ज्ञान देवी, अंजू सक्सेना, कमला सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Seen by Neeraj Sahu at 10:56am

Jhansidarshan.in