चोरों को दबोचने में मिली कोतवाली पुलिस को सफलता, चोरी के माल सहित तीन को दबोचाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। खासी मसक्कत के बाद पुलिस ने तीन चोरों को दबोचने में कामयाबी पाई। हालांकिक उनका एक साथी मौके से भागने में कामयाब रहा। पकडे़ गये युवकों की निशानदेही पर चोरी का कुछ माल बरामद हुआ।
बतादें कि बीते 25 दिन से राठ क्षेत्र में चोरों की खासी दहशत ही। एक के बाद एक करीब एक दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने चोरों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिये थे। काफी हाथपैर मारने के बाद आखिर कोतवाली पुलिस तीन चोरों को दबोचने में कामयाब हुई। कोतवाली प्रभारी केदारनाथ सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार रात अमगांव गांव के पास से दिलीप उर्फ हीरो पुत्र परमलाल राजपूत निवासी पठानपुरा राठ, नीरज राजपूत पुत्र घासीराम निवासी मुहल्ला गोपालपुरा मौनी मंदिर के पीछे उरई तथा राठ कोतवाली के कुर्रा गांव निवासी अनिल राजपूत पुत्र लल्ला उर्फ मईयादीन को गिरफ्तार कियां। जबकि चरखारी थाना क्षेत्र के बल्लाय गांव निवासी प्रदीप कुमार राजपूत पुत्र उदयभान पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी गई बैट्री, दो गैस सिलैंडर, एक मोबाइल, एक जोड़ी पायलें, 6 जोड़ी मीना, एक नाक की कील, पैंडल तथा तेरह हजार नब्बे रूपये नगद बरामद हुए। बताया कि पकड़े गये युवकों पर कई मुकदमे पंजीक्रत हैं। चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली के एसएसआई गोपाल अवस्थी, एसआई सुनील सिंह, एसआई गुलाब सिंह, कांस्टेबल उमाशंकर शुक्ला व विनोद कुमार शामिल रहे।