छात्रा के अपहरण में दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में कोचिंग पढ़ने गई एक छात्रा को तीन लोगों ने बहल फुसला कर अगवा कर लिया था। छात्रा के चाचा द्वारा कोतवाली में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने छात्रा को बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। गुरूवार को फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
राठ कसबे के भटियाना मुहाल निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया था कि बीते 4 जनवरी को उसकी भतीजी कोचिंग पढ़ने गई थी। तभी रास्ते से जनपद महोबा के कुलपहाड़ थाना क्षेत्र ग्राम बगवाहा निवासी कुलदीप शर्मा, सोनू राजपूत, सुनील राजपूत बहला फुसला कर अगवा कर ले गये थे। जब किशोरी देर शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलास की। जानकारी न मिलने पर कोतवाली में तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा पंजीक्रत कराया। मुकदमा पंजीक्रत होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी कुलदीप शर्मा को गिरफ्तार कर छात्रा को बरामद कर लिया था। थानाध्यक्ष केदारनाथ सिंह ने फरार चल रहे दो आरोपी सोनू राजपूत व सुनील राजपूत को बीते रोज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।