शुक्रवार को जुटेगी मां श्यामला देवी मंदिर में भीड़, भव्य मेले का होगा आयोजनः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में स्थित मां श्यामला देवी मंदिर परिसर में शुक्रवार को भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जनपद सहित अन्य जनपदों से भी लोग जुटेंगे। अपनी मन्नतें पूरीं होन पर लोगा मां श्यामला देवी को पान बतासे की भेंट चढ़ायेंगे।
राठ क्षेत्र के बड़ा मौजा स्थित मां श्यामला देवी मंदिर परिसर में आज शुक्रवार को भव्य मेले का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मंदिर के महंत मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक अषाढ़ मास की गुरू पूर्णिमा को आयोजित किये जाने वाले इस मेले की तैयारियां पूंरीं कर लीं गईं हैं। पहले इस स्थान पर लगने वाले मेले को जीजा साली का मेला कहा जाता था। यहां पर अषाढ़ मास की पूर्णिमा को पंचों द्वारा घरेलू विवादों का निबटारा किया जाता था। अब यह मेला आधुनिक रूप लेता जा रहा है। मां श्यामला देवी पर पान बतासा विशेष रूप से चढ़ाये जाते हैं।