• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वकीलों का अल्टीमेटम, आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर करेंगे कार्य बहिस्कारःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

वकीलों का अल्टीमेटम, आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर करेंगे कार्य बहिस्कारः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ अधिवक्ता संघ महामंत्री के साथ मारपीट की घटना के चार दिन बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिससे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने सभागार में एक बैठक कर रोष जताया। चेतावनी दी कि यदि दो दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं होता तो अधिवक्ता अनिश्चितकालीन कार्य बहिस्कार करेंगे।
राठ कसबे के बड़ी जुलहटी निवासी अधिवक्ता संघ राठ के महामंत्री जयसिंह राजपूत को घर में घुसकर दो युवकों ने पीट दिया था। जयसिंह राजपूत ने बताया कि बीते सोमवार की शाम वह परिवार सहित अपने घर पर मौजूद थे। तभी लगभग 7 बजे कसबे के छोटी जुलहटी निवासी नीशू व कोठा गांव निवासी आयुश ने घर में घुस कर गालीगलौच की। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उक्त दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मुहालवासियों के ललकारने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर आक्रोशित लोगों ने एक युवक को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियां के खिलाफ मुकदमा पंजीक्रत कर लिया था। दूसरे आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेतावनी दी कि यदि दो दिन में आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ तो अधिवक्ता अनिश्चितकालीन कार्य बहिस्कार करेंगे।

Jhansidarshan.in