• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सम्मान पाकर प्रतिभाओं में आता है निखार, प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएमःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

सम्मान पाकर प्रतिभाओं में आता है निखार, प्रतिभा सम्मान समारोह में बोले एसडीएमः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर जनपद के राठ कसबा स्थित रामलीला मैदान में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वामी ब्रम्हानंद स्वाभिमान सेवा संस्थान द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने की। समारोह में मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रतिभाओं को सम्मानित करने से जहां एक ओर उनके उत्साह में ब्रद्धि होती है वहीं अन्य छात्रों में भी अच्छा प्रदर्शन करने की भावना जाग्रत होती है। बीएनवी इंटर कालेज के पूर्व प्रवक्ता गुलाब सिंह सेंगर ने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार देना चाहिए जिससे वह अच्छे नागरिक बनकर देश व सामाज की सेवा कर सकें। समारोह में रिषभ द्विवेदी, गौरी तिवारी, रितु यादव, अनामिका, रीना, धीरेन्द्र कुमार, आफरोश, प्रेम सागर, चंचल, प्रेरण राजपूत, हर्ष स्वर्णकार, पूनम, अंजली, पूनम, प्रतिमा, राकेश कुमार, प्रांजुल, धीरेन्द्र कुमार, वर्षा, सोनम, श्याम साहू, सत्यम गुप्ता, राहुल, कपिल कुमार, प्रज्ञेश राजपूत, सना आफरीन सहित 40 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। संस्थान के अध्यक्ष हरिचरन फौजी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के.के. मिश्रा, अरुण तिवारी, शिव प्रसाद गुप्ता, डा.हरीओम नगायच आदि मौजूद रहे।

Jhansidarshan.in