नेत्र परीक्षण के दौरान मिले दो दर्जन मोतियाबिंद के मरीजः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के थाना व ग्राम चिकासी स्थित ब्रंदावन एकेडमी आवासीय विद्यालय में गुरूवार को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सदगुरू नेत्र चिकित्सालय चित्रकूट के चिकित्सकों की टीम ने लोगों के नेत्रों का परीक्षण कर उपचार किया।
चिकासी के ब्रंदावन एकेडमी आवासीय स्कूल में आयोजित नेत्र शिविर में जानकी कुंड चित्रकूट से आये डा. शिवेन्द्र मिश्रा, डा. रामजीत, डा. मनीश यादव, ओंकार, रामस्वरूप आदि की टीम ने आधा सैकड़ा से अधिक मरीजों की आंखों का परीक्षण किया। जिसमें 24 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। बाकी मरीजों की आंखों का उपचार कर उनकी छुट्टी कर दी गई। जबकि जिन मरीजों की आंखों में मोतियाबिद पाया गया उन्हें आपरेशन के लिये सदगुरू नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड चित्रकूट ले जाया गया। जहां पर मरीजों का निशुल्क आपरेशन कर उन्हें वापस भेज दिया जायेगा। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक ईं. विजय राजपूत सहितं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।