अवैध शराब कारोबारियों के लिये कहर बनी लेडी सिंघम प्रियंका रानीः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद में लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हो चुकी आबकारी इंस्पेक्टर प्रियंका रानी अवैध शराब के कारोबारियों पर कहर बनकर टूट रहीं हैं। ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए लेडी सिंघम ने कई अवैध कारोबारियों को जेल पहुंचा दिया। लेडी सिंघम प्रियंका रानी ने गोहाण्ड कसबे में छापेमारी करते हुए अवैध शराब बनाने की एक भट्टी तहस नहस कर डाली।
जिलाधिकारी आर.पी. पाण्डेय के निर्देश और जिला आबकारी अधिकारी रामसजीवन के निर्देशन में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 राठ, हमीरपुर प्रियंका रानी ने अपनी टीम के साथ जरिया थाना क्षेत्र के गोहांड कसबे में दबिश दी। जहाँ से सोमवती पत्नी रामसिंह राजपूत को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से लगभग 150 किग्रा लहन बरामद किया गया और लगभग 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। लहन को मौके पर नष्ट कर दिया गया और कच्ची शराब बनाने के उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। अभियुक्ता के ऊपर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।