आसमान में हुई जोरदार गड़गड़ाहट, फिर मची भगदड़ः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद, ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वासा बुजुर्ग गांव स्थित बाबा ध्यानीदास मंदिर में जोरदार चमक के साथ बिजली गिरी। बिजली गिरने से काफी पुराना मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया। जिसे देखने के लिये ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
ललपुरा थाना क्षेत्र के स्वास खुर्द में बाबा ध्यानीदास जी महाराज का मंदिर लोगों की आस्था का केन्द्र है। काफी पुराने इस मंदिर में पहुचं कर लोग बाबा के सामने नतमस्तक होते हैं। सुबह से शुरू हुई तेज बारिस ने मंदिर को काफी छति पहुंचाई। दोपहर के वक्त अचानक तेज गरज व चमक के साथ सनसनाती हुई बिजली मंदिर पर जा गिरी। बिजली गिरने से मंदिर की गुंबद व दीवारों को काफी छति पहुंची। मंदिर में बिजली गिरने की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।