• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कैंप लगाकर किया जा रहा पात्रों का चयन, लोगों के लिये सुनहरा मौकाःरिपोर्ट-नेहा वर्मा

कैंप लगाकर किया जा रहा पात्रों का चयन, लोगों के लिये सुनहरा मौकाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

हमीरपुर। पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के उददेश्य से राठ कसबे के विभिन्न वार्डों में लाभार्थी चयन सर्वे कैंप लगाये जा रहे हैं। जिसमें सरकारी योजनाओं से वंचित रह गये पात्र व्यक्तियों की सूची बनाने का काम किया जा रहा है। 25 जुलाई से शुरू हुआ यह कैंप 31 जुलाई तक नगर के विभिन्न मुहल्लों में चलेगा।
शासन द्वारा लोगों की भलाई के लिये विभिन्न कल्याणकारी योजनायें चलाईं जा रहीं हैं। किन्तु देखने में आता है कि कई पात्र लोगों को इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। पात्रों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा लाभार्थी सर्वे कैंप आयोजित किये जा रहे हैं। कैंप के पहले दिन बुधवार कसबे के सिकंदरपुरा, जुगयाना, कोट बाजार, लुधियातपुरा, जुल्हैटी, फरसौलियाना, बुधौलियाना, पठानपुरा, दीवानपुरा, मुगलपुरा, भटियाना के तेरह वार्डों में शिविर लगाये गये। जिनमें लेखपाल, कानूनगो तथा नगर पालिका के कर्मचारियों द्वारा शासन की योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह गये व्यक्तियों का सर्वे कर उनकी सूची बनाई जा रही है। सूची तैयार होने के बाद सर्वे के आधार पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को सौंपी जायेगी।

Jhansidarshan.in