टिप टिप बरसा पानी, तो किसानों के चेहरे पर आई मुस्कानः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ क्षेत्र में काफी इंतजार के बाद आखिर मानूसन ने दस्तक दे दी। निराश हो चुके किसानों के लिये बीते दो रोज से हो रही वारिस उम्मीद की किरण बनकर आई। जहां मंगलवार शाम को जमकर बरसात हुई वहीं बुधवार को भी सुबह से बारिस होती रही। झमाझम हुई बरसात से लोगों को उमस वाली गर्मी से भी राहत मिली।
राठ क्षेत्र में देर से मानसून आने के कारण क्षेत्र का किसान खासा परेशान था। आसपास के क्षेत्र में कुछ बारिस हुई भी किन्तु नगर क्षेत्र में पानी नहीं बरस रहा था। मौसम से नाउम्मीद हो चुके किसान को मंगलवार की शाम उम्मीद कि किरण दिखाई दी। मंगलवार शाम हुई जोरदार वारिस से धरती की प्यास काफी हद तक बुझ गई। वहीं बुधवार सुबह से ही बारिस शुरू हुई जो देर शाम तक रूक रूक कर होती रही। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि इस बारिस से खरीफ की फसल को काफी लाभ होगा। अधिकतर किसानों ने अपने खेत बो दिये थे किन्तु बरसात न होने से फसल की चिंता सता रही थी। बुधवार को हुई बारिस खेतों के लिये अम्रत के समान हुई। दिन भर आसमान में बादल छाये रहे तथा रूक रूक कर बरसात होती रही। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से काफी हद तक निजात मिल गई।