चोरों के बुलंद हौसलों पर नहीं लग रहा विरामः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। अज्ञात चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सिलेसिलेवार चोरी की घटनाओं में एक और ताजा घटना जुड़ गई। कसबे के भटियाना मुहल्ले में चोरों ने एक घर का ताला तोड़ते हुए जेवर व नगदी पार कर दी।
राठ कसबे के मुहाल भटियाना निवासी अरविंन्द्र कुमार पुत्र स्वामीदीन अहिरवार ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह दिल्ली में रहते हुए मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वर्तमान समय में वह दिल्ली में ही था। तभी रात में अज्ञात चोर उसके दरवाजे का ताला तोड़ कर घर में घुस गये। चोरों ने घर में रखा सोने का मंगलसूत्र, कानों के फूल, चांदी की हाफ पेटी, बिछुआ, पायल आदि जेवरात चुरा लिये। बताया कि चोर पांच हजार रूपये नगद भी ले गये। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने ताले टूटे देख उसे फोन पर सूचना दी। सूचना पर वह दिल्ली से घर पहुंचा जहां सारा सामान अस्तव्यस्त अवस्था में मिला। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। इसी तरह कसबे के ही नई बस्ती चरखारी रोड निवासी निर्भय सिंह ने बताया कि बीती रात उसका टै्रक्टर दरवाजे पर खड़ा था। रात में किसी वक्त अज्ञात चोर टै्रक्टर की बैट्री खोल कर ले गया। सुबह जागने पर उसे बैट्री चोरी की जानकारी हो सकी। बताया कि जहां पर टै्रक्टर रखा है वहां साइकिल के पहिए के निशान बने मिले। अंदाजा लगाया कि चोर बैट्री चोरी करने के बाद साइकिल पर लाद कर ले गये।