जानवर चराने गया युवक खेत में भरे पानी में डूबा, हुई मौतः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबा निवासी एक युवक खेतों पर जानवर चरा रहा था। तभी अचानक दौड़ पड़ने पर वह खेत में भरे पानी में जा गिरा। जब तक परिजनों को जानकारी हुई उसकी मौत हो चुकी थी।
राठ कसबे के पठानपुरा गंज मुहल्ले निवासी 30 वर्षीय धर्मेन्द्र यादव मंगलवार दोपहर अपने जानवर चराने खेतों पर गया था। जहां अचानक दौरा आने पर वह खेत में भरे पानी में जा गिरा। काफी देर बाद आसपास खेतां में काम कर रहे लोगों की उस पर नजर पड़ी। जिस पर उसके परिजनों को फोन कर सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे परिजन आनन फानन में उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।