हमीरपुर के राठ में दबंगई चरम पर, अधिवक्ता संघ के महामंत्री को घर में घुस कर पीटाः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में पुरानी रंजिश को लेकर अधिवक्ता संघ के महामंत्री को घर में घुस कर दो लोगों ने पीट दिया। शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने एक युवक को मौके से दबोच लिया। पीड़ित अधिवक्ता ने आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
अधिवक्ता संघ राठ के महामंत्री कसबे के बड़ी जुलहटी मुहल्ला निवासी जयसिंह राजपूत ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि सोमवार की शाम वह परिवार सहित अपने घर पर मौजूद थे। तभी लगभग 7 बजे कसबे के छोटी जुलहटी निवासी नीशू व कोठा गांव निवासी आयुश ने घर में घुस कर गालीगलौच की। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उक्त दोनों युवकों ने उसके साथ मारपीट की। चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे मुहालवासियों के ललकारने पर आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देने लगे। जिस पर आक्रोशित लोगों ने एक युवक को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में ले लिया। शाम अपने घर पर मौजूद थे। तभी कोठा गांव निवासी आयुश व नीशू निवासी छोटी जुलहटी उसके घर में घुस कर गालीगलौच करने लगे। जब अधिवक्ता ने विरोध किया तो उक्त युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। शोर सुनकर परिजनों सहित मुहल्ले के लोगों ने मौके पर पहुंच कर एक आरोपी को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। अधिवक्ता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीक्रत कर लिया।