पुराने जलश्रोतों का जीर्णोद्धार, कुए के पानी को बनाया पीने लायकः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद की राठ नगर पालिका परिषद ने नगर के जलालपुर रोड स्थित पुराने जीर्णशीर्ण कुए का पुनरोद्धार कराया। मंगलवार को पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने हवन पूजन के बाद कुए को लोगों के उपयोग हेतु सौंप दिया।
राठ नगर में अनेक पुराने कुए हैं जो रखरखाव के अभाव में जीर्णशीर्ण हो चुके हैं। नगर पालिका परिसद ने एैसे कुओं के जीर्णोद्धार का बीड़ा उठाया। जलालपुर रोड स्थित एक पुराने कुए का नगर पालिका द्वारा जीर्णोद्धार कराया गया। साफ सफाई के साथ ही घाट का निर्माण कराया। कुए में सबमर्सिबल पंप लगाया गया जिससे मुहल्ले के लोगों को पानी की सुविधा हो सके। पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया ने कहा कि पहले पानी का प्रमुख श्रोत कुए होते थे। समय के साथ इनकी उपयोगिता समाप्त होने के कारण यह उपेक्षित पडे़ थे। लोकार्पण में अधिशासी अधिकारी के.के. मिश्रा, सभासद प्रतिनिधि राजेश मुखिया, विजय कुमार, नरोत्तम शुक्ला, उपेन्द्र द्विवेदी, अनूप बुधौलिया, सचिन शर्मा आदि मौजूद रहे।