लायनेस क्लब राठ विराट ने दिया प्राकृतिक संरक्षण का संदेशः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर जनपद के राठ कसबे में लायनेस क्लब राठ विराट द्वारा ब्रक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कसबे के सेठ छोटेलाल स्कूल में आयोजित ब्रक्षारोपण कार्यक्रम में करीब तीन दर्जन पौधे लगाये गये। लायनेस क्लब के सदस्यों ने ब्रक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
ब्रक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में लायनेस क्लब राठ विराट की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपाली आर्य ने कहा कि ब्रक्ष धरा का आभूषण हैं। इन्हीं से हमें जीवनदायनी आक्सीजन प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि ब्रक्षों की कटान से पर्यावरण पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। हम सभी को अधिक से अधिक ब्रक्ष लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। नीलम कौशल ने अपने संबोधन में पालीथीन के दुष्प्रभाव बताते हुए कहा कि 50 माइक्रोन से पतली पालीथीन का उपयोग हमारे स्वास्थ्य के लिये घातक है। साथ ही इससे पर्यावरण को गंभीर क्षति पहुंचती है। उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित पालीथीन के प्रयोग को जागरूकता लाकर रोका जा सकता है। कार्यक्रम में नीबू, शरीफा, आम, नीम, जामुन, पीपल, मीठी नीम सहित तीन दर्जन पौधे लगाये गये। इस अवसर पर गीतिका महेश्वरी, अनीता कौशल, अल्पना गुप्ता, सुनीता सोनी, शिवकुमारी पस्तोर, पदमा महेश्वरी, वंदना मिश्रा, पूजा गुप्ता आदि सदस्यायें मौजूद रहीं ।