घर के बाहर रखा ई रिक्सा ले उडे़ अज्ञात चोरः रिपोर्ट- नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
राठ। दरवाजे पर चार्जिग के लिये ई रिक्सा लगाकर एक व्यक्ति अपने परिवार सहित सो रहा था। तभी अज्ञात चोर रात में रिक्सा लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।
राठ कोतवाली पुलिस के लाख प्रयासों के बावजूद नगर में चोरी की घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रहीं। एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए अज्ञात चोर पुलिस की नाक में दम किये हैं। बीती रात चोरों ने घर के दरवाजे पर रखा ई रिक्सा पार कर दिया। कसबे के मुहाल मुगलपुरा निवासी पप्पू पुत्र लक्ष्मीप्रसाद ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रविवार रात उसने अपना ई रिक्शा घर के बाहर दरवाजे पर चार्जिंग के लिये लगा दिया। वह अपने परिजनों के साथ घर में सो रहा था। तभी रात में किसी वक्त अज्ञात चोर उसका रिक्सा चुरा ले गये। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की ।